राजकीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – 
आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय किराचन राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कंपोजिट विद्यालय हमीरपुर परतापुर ब्लॉक राजेपुर के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें कुल उपस्थित 30 छात्रों में से कुल 11 छात्र छात्राएं विभिन्न रोगों ( जुकाम खांसी, मस्से, मम्प्स, कान में सर बहना, गले में गांठ, ओर दांतों में कैविटी ) इत्यादि से पीड़ित पाए गए जिन्हें मौके पर ही उचित होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया ।


डा सिंह ने सभी छात्रों ओर शिक्षकों के समक्ष दांत ओर हाथ साफ करने की सही चिकित्सकीय विधि का सजीव प्रदर्शन कर ,हाथ साफ करने के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों से अपनी व्यक्तिगत एवं अपने परिवेश की साफ सफाई रखने, नियमित योग ओर व्यायाम करने ओर घर ओर विद्यालय में बने हुए पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी ओर बाजार में प्रचलित खुले,रंगों से युक्त फास्ट फूड जैसे चाउमीन, मोमोज, फिंगर इत्यादि तले भुने दूषित खाद्य पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी। इस मौके कक्षसेवक ब्रजेश कुमार उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?