फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रातःकाल दस बजे से स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ फर्रुखाबाद अरविंद कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 600 से अधिक बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। कक्षा 6 की बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर फर्रूखाबाद की वैष्णवी प्रथम स्थान पर रही। विजेताओं में बालक वर्ग में गौरव, हर्षित, पीयूष आदि बच्चों ने भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।
प्रतियोगिताओं में 100, 200 और 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, कुर्सी दौड़ और खो खो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। निर्णायक की भूमिका में उमेश कुमार शुक्ल ( सचिव एथलेटिक्स संघ), अरुण कुमार, कुलदीप कुमार, अभिषेक कुमार, विमलेश कुमार, पुष्कर मिश्रा एवं देवेश कुमार जी (सभी बेसिक शिक्षा विभाग से) रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ प्रभात अवस्थी, नवनीत मिश्रा, संजय यादव, मनीष मिश्रा, मुन्ना लाल तिवारी, देव कुमार शर्मा आदि 30 से अधिक विद्यालयों के प्रबंधक /प्रधानाचार्य /निदेशक के साथ ही साथ अनेक अध्यापक /अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी देवेश नारायण अवस्थी ने किया।