राजेपुर , फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत साथी घायल हो गया।
शनिवार को राजू उम्र 21 वर्ष पुत्र पूसे लाल निवासी दहेलिया थाना राजेपुर अपने दोस्त पीयूष कुशवाहा के साथ घर से निविया की ओर आ रहा था भैरव बाबा के मंदिर के पास अज्ञातवाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर प्रमिट राजपूत ने राजू को मृत्यु घोषित कर दिया राजू की शादी नहीं हुई है एक बड़ा भाई शिव कुमार तथा मां राजकुमारी है मृतक के पारिवारिक भाई मनोज कुमार ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तकरीर दी है।