निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 66 मरीजों की ओपीडी की गई

शमसाबाद ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज  सेवा धर्म समिति की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित स्थान डाँ शमसुल अली, मीरा दरवाजा, ब्लाक, शमसाबाद में किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि नदीम अहमद फारूखी ( चेयरमैन प्रतिनिधि), डाँ राजेश बाबू दुबे, अनिल अवस्थी, डाँ शमसुल अली, अर्शुल पत्रकार द्रारा फीता काट कर शिविर शुभारंभ किया गया।
समिति व्यवस्थापक अविनाश सारस्वत (नीरज) ने नदीम अहमद फारूखी व डाँ शमसुल अली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


डाँ जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा आए हुए , डॉ रामकुमार शर्मा, रेनू शर्मा , अंकित शर्मा द्वारा मरीज का परीक्षण किया गया। जिसमें 66 मरीजों की ओपीडी की गई, जिसमें से 16 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए मरीज निकल गए । मरीजों की सारी व्यवस्था समिति द्वारा निशुल्क होगी । समिति द्वारा कानपुर आने जाने व खान की एवं दवाई की व्यवस्था की गई ।
शिविर की व्यवस्था अविनाश सारस्वत (नीरज) ,मोंन्टी (मोंन्टी गारमेंट) संजीव वर्मा डॉक्टर गोविंद शुक्ला शैलजा सारस्वत द्वारा देखरेख की गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?