फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के सभागार में दिव्यांग जनों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में संस्थान की छात्रा वैष्णवी गोयल, इंतजार अली, आनंद कुमार, करुणेश कुमार, आशीष दुबे छोटू भईया, डॉ अमूल्य गंगवार रहे। इस अवसर पर डॉ अमूल्य गंगवार ने कहा कि हम सभी समाज के ही हिस्सा हैं। हमारी अपेक्षा है कि समाज हमें सम्मान की दृष्टि से देखें क्योंकि हम भी आपकी ही तरह हैं। दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशीष दुबे छोटू भईया ने कहा कि सभी दिव्यांग अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ते हुए हर बाधा को पर करें हम किसी से कम नहीं है। समाज का कोई भी कार्य हम कर सकते हैं। करुणेश कुमार ने कहा कि हम शिक्षा और श्रम के बल पर प्रत्येक बाधा को पार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हमें भी समाज के सहयोग व स्नेह की आवश्यकता है।
संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एक संयुक्त राष्ट्र दिवस है जो हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है।
यह दिन समाज और विकास के हर स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में दिव्यांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में है। डब्ल्यूएचओ संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर हर साल इस दिन को मनाता है, दिव्यांग लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के महत्व को मजबूत करता है, ताकि वे दूसरों के साथ समाज में पूरी तरह से, समान रूप से और प्रभावी रूप से भाग ले सकें, और अपने जीवन के सभी पहलुओं में किसी भी बाधा का सामना न करें। संस्थान समय समय पर दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। इस अवसर पर पूर्णिमा दीक्षित, रितिका मिश्रा, सुपर्णा मिश्रा, शैलेन्द्र, रक्षपाल कुशवाहा, अनुभव सारस्वत, उज्जवल पाण्डेय, आध्या दुबे छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।