फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। फर्रुखाबाद पश्चिम मण्डल के बूथ संख्या 212 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मण्डल अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने इस अवसर पर बाबा साहब के विचारों पर चर्चा करते हुए उन्हें आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आज बाबा साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।आंबेडकर ने अपनी शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का निर्णय लिया. उन्होंने मुंबई के एल्फिंस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और बाद में अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने कानून और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. उनकी शिक्षा ने उन्हें न केवल एक कुशल विद्वान बल्कि एक समाज सुधारक बनने की प्रेरणा दी.
यह दिन हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता और भाईचारे की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है. डॉ. आंबेडकर न केवल दलितों के नेता थे, बल्कि वह पूरे राष्ट्र के लिए एक मार्गदर्शक और पथप्रदर्शक बने रहे.
बूथ अध्यक्ष रामजी लाल,नरेंद्र कुमार,प्रमोद मिश्रा, रामकिशन दीक्षित,विवेक पाठक,सत्यम कुशवाह, आदि लोग उपस्थित रहे।