किसान नेता ने पीड़ित के घर पर किया कब्जा, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

नवाबगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज,एक किसान नेता ने पीड़ित के घर पर दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कक्योली के भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नेता ने निशा पत्नी आशीष कुमार के घर पर कब्जा कर लिया पीड़िता ने बताया की हमारे पति ने कुछ दिनों के लिए गांव के ही निवासी धर्मेंद्र मिश्रा से बीस हजार लिए थे और कहा था कि हम आपको 3 महीने बाद वापस दे देंगे जब मेरे पति ने रुपए वापस देने के लिए कहा तो धर्मेंद्र मिश्रा ने रुपए न लेने से मना और मकान पर कब्जा कर लिया जब मैं मना कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए और कहा कि अगर गांव में आए तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। पीड़िता ने बताया की धर्मेंद्र मिश्रा की आजीवन सजा भी है वह अपील पर बाहर आए हैं उनकी दबंगई के बल पर गांव में कोई भी बोलता नहीं है। वह अपने ही घर पर अवैध तरीके से शराब भी बेचते हैं और कहां तुम कितनी भी ताकत लगा लो मकान वापस नहीं करेंगे पीड़िता ने नवाबगंज थाना अध्यक्ष को तहरीर दी और मकान वापस करने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल