पल्स पोलियो अभियान की हुई समीक्षा, टीमें घर घर पिला रही हैं पोलियो की खुराक


फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – 
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 8 दिसम्बर से शुरू हो चुका है जो 16 दिसम्बर तक चलेगा| इसके अंतर्गत शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है| इसी को लेकर सिविल अस्पताल लिंजीगंज में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने सभी सुपरवाइजर और सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ अभियान को सफ़ल बनाने के लिए बैठक की ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने कहा कि देश से पोलियो उन्मूलन हो चुका फिर भी एहतियात के तौर पर पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है साथ ही नियमित टीकाकरण के माध्यम से भी पांच साल तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है कुछ लोग अभी भी टीका लगाने से मना करते हैं उन लोगों को अपने बच्चों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए ।
सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राणा ने बताया कि शहर के मोहल्लों और मलिन बस्तियों में पोलियो टीम द्वारा पांच साल से छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है lमेरा सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं ।
इस दौरान नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज से डॉ शोभा सक्सेना, डॉ नवनीत, आई ओ अक्षय सेंगर,विश्व स्वास्थ्य संगठन से फरहत अली जैदी, अनुपम मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?