फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज , अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के सुचारु रूप से आयोजन हेतु डॉ अरशद मंसूरी ने डी.एम.ओ.कों किया फ़ोन:- प्रतिवर्ष 18 दिसम्बर कों अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता हैं परन्तु अबकी बार अल्पसंख्यक अधिकार दिवस धूमधाम से मनाये जाने के लिए भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अल्पसंख्यक नेता एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी ने विशेष पहल करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं जिलाधिकारी डॉ वी. के. सिंह से संपर्क किया हैं!
समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से कार्यक्रम किसी प्राइवेट स्थान या कॉलेज परिसर में न कराकर “विकास भवन सभागार” में जिलाधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कराये जाने का सुझाव दिया हैं! डॉ मंसूरी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में अल्पसंख्यक समुदाय के सभी वर्गों जैसे बौद्ध, सिख, ईसाई एवं जैन वर्ग के लोगों कों ज्यादा से ज्यादा आमंत्रित करने पर भी बल दिया हैं! जिससे अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर लोगों कों जागरूक करने के साथ-साथ अल्पसंख्यक महिलाओ में भी सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया जा सकें!