फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने जीएसटी विभाग द्वारा औद्योगिक इकाइयों के गेट पर की जा रही निगरानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंडल का कहना है कि यह कार्रवाई व्यापारिक स्वतंत्रता का हनन है और इससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने जताई नाराजगी
पान मसाला, लोहा, और स्क्रैप कारोबारियों पर जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही इस निगरानी के कारण व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। संगठन के जिला अध्यक्ष सत्यनंद शुक्ला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू कनौजिया ने कहा कि यह कार्रवाई प्रदेश के औद्योगिक विकास में बाधा बन रही है। उन्होंने सरकार से तुरंत इस निगरानी को समाप्त करने की मांग की।
शुक्रवार दोपहर 1ः30 बजे व्यापार मंडल के पदाधिकारी फर्रुखाबाद स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मंडल ने मांग की है कि जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई को रोका जाए और व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए।
संगठन ने सभी व्यापारिक संगठनों और पत्रकारों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर व्यापारियों की आवाज को मजबूती देने की अपील की है।
व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
