नवाबगंज , फ़र्रुखाबाद ,भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम संवोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन थाना प्रभारी नबाबगंज को सौंपा । ज्ञापन देने से पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष दीपू राठौर के आवास पर संगठन की बैठक हुई । बैठक में खास तौर पर अल्पसंख्यक जिला संयोजक अली कायम एवं जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने गहन मंत्रणा की जिसमें संगठन की भावी रणनीति पर विचार विर्मश हुआ । ज्ञापन में कहा गया कि गौतम बुद्ध नगर के 129 आंदोलनकारी किसान जो 3 दिसंबर 24 से गौतम बुद्ध नगर जेल में बंद हैं । जिनमें से चार किसानों से मुलाकात भी नहीं हो पा रही है और मिलने भी नहीं दिया जा रहा है । इनकी सम्मान सहित रिहाई की जाए । वहीं नवाबगंज को तहसील घोषित किया जाए । फर्रुखाबाद से नवाबगंज होते हुए रोडवेज सेवा संचालित की जाए । रेलवे अंडरपासों की मरम्मत की जाए । जिससे दुर्घटना होने का खतरा ना रहे ।
मोहम्मदाबाद संकिसा रोड सहित जिले में अन्य सड़कों के किनारे लगे विद्युत पोलों को आवागवन की सुविधा हेतु हटाकर सड़क से दूर पर लगाया जाए । जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके । इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।