पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

अमृतपुर, फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना पुलिस ने कामयाबी की मिसाल पेश की।चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुड वर्क को अंजाम देते हुए 24 घंटे में शातिर चोरों के गिरोह को माल सहित पकड़ लिया।बीते दिन गांव भुवनपुर निवासी अजीत पुत्र कमलेश तथा ग्राम राजपुर निवासी प्रदीप शर्मा नें चोरों द्वारा अल्टरनेटर चोरी कर लेने की तहरीर अमृतपुर थाने में दी थी। अमृतपुर थाना अध्यक्ष ने भी बताया था मुकदमा पंजीकृत हो चुका है।जिसके उपरांत पुलिस सक्रिय हुई और क्षेत्र में मुखविरो का जाल बिछा दिया गया।विश्वास पात्र मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना अध्यक्ष मीनेष पचौरी,अमृतपुर चौकी इंचार्ज विमल कुमार, उप निरीक्षक कल्लू सिंह,हरेंद्र सिंह ,महिपाल सिंह, रवीन्द्र कुमार आदि लोगों ने ग्राम राजपुर में मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर एक टेंपो और उसमे बैठे पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।जब उनकी छानबीन की गई तो उनके पास से एक टूटा हुआ अल्टरनेटर,बिजली की मोटर तांबे के खुले तार के बंडल,एक प्लास,लोहे की छेनी, एक राड और टैक्सी यूपी 76 टी 6696 बरामद हुई।जब इन पांच शातिरों से जानकारी की गई तो यह लोग फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के लकूला निवासी रवि उर्फ चाऊआ पुत्र रामसिंह गिहार, गुलशन गिहार पुत्र रामबाबू,सौरभ पुत्र रामू गिहार,साहिल पुत्र धर्मवीर सिंह गिहार, शीबू उर्फ़ शिवप्रताप पुत्र सर्वेश कुमार गिहार निकले।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों नें अपना-अपना जुर्म इकबाल किया।इन लोगों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।24 घंटे में पुलिस द्वारा शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल