Download App from

प्राइवेट चिकित्सक की लापरवाही के चलते अस्पताल में जच्चा बच्चा की हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज़

ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

यूपी के कन्नौज जिले से एक बड़ी खबर आ रही है यहां प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने एक बार फिर फर्जी डॉक्टरों से इलाज करवा कर जच्चा बच्चा की जान ले ली। मामला सौरिख थाना इलाके स्थित स्मार्ट अस्पताल का है। यहां देर रात एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है डिलीवरी के दौरान कोई डॉक्टर नही था गलत तरीके से डिलीवरी कराई गई जिससे जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गयी। मृतक महिला के पति ने बताया था वह अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए हसेरन सामुदायिक अस्पताल ले गया था लेकिन आशा उसको प्राईवेट स्मार्ट अस्पताल ले आई। वही पूरे मामले में आशा का कहना है पीड़ित परिवार का आरोप गलत है। फिलहाल हंगामे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि प्राइवेट अस्पताल संचालक आशा बहुओं को पैसों का लालच देकर गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल से बुलवा लेते है और फिर गरीब परिवारों से मोटी रकम वसूलते है उसमें से कुछ पैसा आशा बहु को दे दिया जाता है। सरकारी अस्पताल में डिलीवरी कराने से आशा को ऊपरी कमाई नही होती है। पैसे की लालच में आशा बहु मौत बाटते फर्जी अस्पताल में गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती करा देती है। अंजाम एक बार फिर आपके सामने है। अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार प्राइवेट अस्पताल संचालक चंद पैसों के लिए कब तक गरीब की जान लेते रहेंगे फिलहाल अस्पताल को सीज कर दिया गया है अब देखने वाली बात होगी की आखिर कब तक जिला प्रसाशन ऐसे बिना डिग्री वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही और करेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?