राजेपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- आज सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर दिवस का आयोजन विकास खण्ड राजेपुर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०) / कृषि, सॉख्यिकी, अवर अभि०ल०सि० अति०कार्यकम अधिकारी गनरेगा तथा समस्त सनिय व लगभग 185 किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। एमनाया गया। सुशासन दिवस में 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया। इन्द्रपाल सिंह पुत्र श्री नत्थू सिंह ग्राम पंचायत वीरपुर हरिपुर के द्वारा हैण्डपम्प रिबोर की माँग की गई थी। सम्बन्धित सचिव द्वारा मौके पर शिकायत का निस्तारण किया गया शिकायतकर्ता संतुष्ट हो गया।
प्रमोद कुमार पुत्र श्री अशोक ग्राम पंचायत अम्बरपुर मनरेगा मजदूरी न मिलने की शिकायत की गई थी। जिसका सम्बन्धित सचिव द्वारा निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया गया।
दिनेश पुत्र श्री बृन्दावन ग्राम पंचायत डबरी निःशुल्क बोरिंग की शिकायत की गई। जिसके सम्बन्ध में अवर अभि० (ल०सि०) द्वारा किया गया।