कन्नौज, आरोही टुडे न्यूज़
ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान के तहत छिबरामऊ कोतवाली पुलिस की छापेमारी के दौरान 200 लीटर लहन नष्ट कर शराब बना रहे दो युवकों को 40 लीटर अबैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिहार वस्ती व केला देवी मंदिर से कुछ दूरी पर छापा मारकर अवैध कच्ची शराब बना रहे ग्राम बहवलपुर निवासी मोती गिहार पुत्र मुकेश व वीरेन्द्र पुत्र लालसिंह को मौके पर ही दबोच लिया। इनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची व देशी शराब व शराब बनाने बाले उपकरण बरामद किये गए और करीब पुलिस ने 200 लीटर लहन नष्ट भी किया।