सीएचसी स्थित इमरजेंसी में शराबी ने मचाया तांडव, डॉक्टर से की मारपीट

 राजेपुर ,फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आपातकालीन कक्ष में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी नशे की हालत में आकर गाली गलौज करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ रजत कटियार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने लगा समय राजेपुर मना करने पर शराबी मुनेश सक्सेना उर्फ डॉनटी व प्रशांत पुत्र स्व० कमलेश गुप्ता निवासी ने मारपीट कर दी वही दोनों युवक नशे की हालत में थे डॉ रजत कटियार ने बताया है कि मना करने पर मुनेश जान से मारने के नियत से हमला कर दिया। जिस डॉक्टर को गंभीर चोटे आई। हंगामा सुनकर पूरा स्टाफ जमा हो गया। डॉ रजत कटियार द्वारा डायल 112 पर सुचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन दबंग शराबी युवक के द्वारा पुलिस के सामने ही मुनेश गाली गौलाज करता रहा उसे समय जब यहां घटना घटित हुई तब कई मरीज अस्पताल में भर्ती थे डॉक्टर ने बताया जिसके कारण सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मुनेश सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया तथा थाने लेकर चली गई घटना के समय गार्ड रजत पाण्डेय रघुवंश दुबे बी०पी० यादव सहित अस्पातल के कई कर्मचारी भी मौजूद थे। डॉक्टर ने बताया कि मुनेश कई बार शराब पीकर स्वास्थ्य कार्मियो के साथ अभद्रता कर चुका है साक्ष्य के रूप में स्टाफ द्वारा विडियो भी बनाया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?