फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला महासचिव इलियास मंसूरी रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हित की बात की और आज हम संकल्प लेते हैं कि हम किसानों की मांग को और उनके हित के लिए समाजवादी पार्टी हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है इस अवसर पर कार्यक्रम में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, जिला सचिव एवं फ्रंटल प्रभारी रामपाल यादव, राजन यादव, चंद्रेश राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सदर,सुभाष चंद्र शाक्य,शिवशंकर शर्मा, अजय यादव, नंदकिशोर दुबे,अखिल कठेरिया,विनीत परमार, मुख्तार आलम आदि लोग उपस्थित रहे।
उधर अमृतपुर विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में राजेपुर ब्लॉक के करनपुर दत्त के आयोजित विशाल किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में किसानों द्वारा निम्न मांगे की गईं जिसमें अमृतपुर को नगर पंचायत बनवाया जाए, अमृतपुर को ब्लॉक भी बनाया जाए, अमृतपुर में एक चीनी मिल की स्थापना की जाए प्रमुख मांगों में रहीं जिसपर डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने वहां मौजूद किसानों को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार आने पर उनकी निम्न मांगों को जरूर पूरा करेंगे उत्तर पर अपने मांगों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें अन्ना पशुओं को पशु ग्रह में रखा जाए जिससे किसानों के खेतों का काम से कम नुकसान हो, नकली बीज एवं फर्टिलाइजर की रोकथाम की जाए एवं ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए, किसानों के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए एवं एमएसपी तय की जाए। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया।उन्होंने कहा कि वह गंगापार के लोगों से अपना खास रिश्ता मानते हैं और वह गंगा पार के लोगों के सदा आभारी रहेंगे कि जब-जब उन्हें जरूरत पड़ी है उन्होंने उनके साथ दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने की इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप भोला यादव, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव ,जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा देवेंद्र यादव , डॉ नवरंग यादव, प्रधान राजीव यादव, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली खान,निरभान सिंह,पूर्व प्रधान अजय यादव, विनीत परमार, नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव,संजीव प्रधान,अमीर सिंह,सुभाष पाल, सिद्धार्थ आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया।
कायमगंज विधानसभा में जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद इजहार खान एवं नगर अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।