बाल दिवस पर भाजपा नगर पश्चिम के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – वीर बाल दिवस पर मंगलवार को भाजपा फर्रुखाबाद नगर पश्चिम के द्वारा रकाबगंज स्थित मोहन लाल शुक्ला स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान अतिथियों ने वीर बाल दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार का सनातन की रक्षा में योगदान अविस्मरणीय है।इसके साथ ही बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करते हुए दोनों ने बलिदान दिया था। जिससे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। उन्होंने कहा यह हमारे सही मायने में महापुरुष थे। अच्छी शिक्षा और संस्कार अंतिम समय तक काम आते हैं। हमें निडर बनाते हैं और राष्ट्र भक्ति में समर्पित होने का जज्बा पैदा करते हैं।
मण्डल अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि देश की एकता अखंडता और भारत के वीर बालको के साहस के प्रतीक 23 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाने का आवाहन किया ,मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना से लड़ते हुए बलिदान हुए गुरू गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की याद में इस दिवस को मनाया जाता है। उन्होंने मुगलों को अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया लेकिन सिर नहीं झुकाया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में रामकिशन दीक्षित, अनिल श्रीवास्तव, उधन राजपूत, बिल्लू सक्सेना, रामकिशोर सैनी,प्रदीप सक्सेना, वीर बहादुर पाल,सिद्धांत सिंह,अजय चौहान, विरजु शाक्य नरेंद्र वर्मा, आज़ाद तिवारी,जनार्दन त्रिवेदी गौतम दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?