फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – प्राचीन शिव मन्दिर श्री आनन्देश्वर मन्दिर भारत भारती भवन, नुनहाई, फर्रुखाबाद के भवन में निर्माणाधीन श्रीराम मन्दिर पर आयोजित दो दिवसीय मानस प्रवचन डॉ० शिवओम अम्बर ने भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के तुलनात्मक जीवन पर आधारित विवेचन किया। इस संदर्भ में श्रीरामचरित मानस और बाल्मीकि की रामायण में तुलसी के राम दास्यभाव और बाल्मीकि के राम आदर्श राम थे। रामचरित मानस में तुलसी ने अपने जीवन पर आधारित सात सोपानों का वर्णन करते हुये एक निष्ठ राम की आराधना की। तुलसी के जीवन में सात सोपान 1. दीनता, 2. स्वाभिमान, 3. एकनिष्ठता, 4. विक्षोभ, 5. आस्वस्थि, 6. आल्हाद, 7. विषाद ।
तुलसी ने अपना सारा जीवन श्रीराम की भक्ति एवं अनुशरण में व्यतीत किया और समाज में लोगों को श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आवहन किया।
श्रीराम मन्दिर राष्ट्र मन्दिर का दूसरा नाम है राष्ट्र मन्दिर। श्रीराम मन्दिर बनाने का उद्देश्य यह है कि उनके विग्रह के समक्ष उनके आदर्शों से प्रेरणा लें। समाज और राष्ट्र को राममय बनायें और उनके आदर्शों को अपने में उतारें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कु० अंकिता, शुभांगी ने अपने मधुरकंठ से संगीतमय श्रीराम की स्तुति करते हुये ..श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन हरण भव दुख दारुणम् ….. नव कंज लोचन कंजमुख पदकंज पद धारणम…..से भगवान राम की स्तुति की। इस अवसर पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने श्रीराम के आदर्शों पर चलने के लिये सभी का आवहन किया और राम मन्दिर निर्माण में तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की।
समारोह में वरिष्ठजन राधाकृष्ण दुबे, गणेश दुबे व्यवस्थापक, नरेश शंकर अवस्थी, अजय तिवारी, आलोक गुप्ता, अमित मिश्रा, भप्पूसोनी, लल्लन मिश्रा, श्रीकृष्ण दीक्षित, पवन अग्रवाल, राघव दत्त मिश्रा, रविंद्र भदोरिया,अंकित सेनी, नरेश कश्यप, सुनील अवस्थी, मनमोहन वर्मा, अल्का पाण्डेय, दिव्यांशी गुप्ता, संगीता मिश्रा, साधना पाण्डेय, अनुष्का, कल्पना, पारूल, सोनी, विजय अवस्थी, उत्कर्ष अग्निहोत्री, अमरनाथ दुबे, शिवम दीक्षित, राघवदत्त नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने मन्दिर बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। समारोह में श्रीराम चरित मानस की भक्तों ने आरती उतारी साथ ही सदर विधायक ने दोनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया डॉ० शिवओम अम्बर को पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह देरकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक ने सभी व्यक्तियों को अपना आशीष दिया।