मां गंगा सेवा समिति के द्वारा अटल जी की 100 वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज मां गंगा सेवा समिति के द्वारा माननीय अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के 100 वीं जन्म जयंती पर कचहरी घाट स्थित शिवालय फतेहगढ़ के परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित श्री राजीव बाजपेई आशीष मिश्रा गोपाल दुबे इंस्पेक्टर मंजेश सिंह यादव व हेड कांस्टेबल करण सिंह राजेंद्र बाथम हरि ओम आलोक चतुर्वेदी किशन बाथम दीपक अग्रवाल दीपक बाथम रवि यादव एवं सर्वेश मिश्रा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । जिसमें की इंस्पेक्टर मंजेश सिंह यादव राजीव कुमार बाजपेई आलोक चतुर्वेदी तथा सर्वेश मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी हमारे लिए एक आदर्श के रूप में है तथा वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए उन्होंने विदेश में हमारे देश को जो गौरव प्राप्त कराया है वह हमारे लिए यह गौरवशाली इतिहास के रूप में है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर शिवालय के परिसर में वृक्षारोपण किया जिसमें की तुलसी पीपल नीम तथा शमी के पौधों को लगाया गया इसके अतिरिक्त फूलों के भी पौधे लगाए गए । मां गंगा सेवा समिति जो की गंगा जी की स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा वृक्षारोपण का भी कार्य करती रहती है, मां गंगा सेवा समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वह मां गंगा को निर्मल बनाए रखने के लिए मां गंगा में किसी प्रकार की कोई अपशिष्ट सामग्री को प्रवाहित ना करें क्योंकि मां गंगा हमारे लिए जीवन दायिनी है और मोक्षदायिनी भी हैं इसीलिए हमारा धर्म और परम कर्तव्य है कि हम उनको निर्मल बनाए रखने के लिए जो भी कार्य कर सकते हैं वह कार्य हमें करना चाहिए और उनकी निर्मलता को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिए चाहिए ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?