भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारत देश के गौरव भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ जनपद फर्रुखाबाद के सह जिला संयोजक डॉक्टर अमूल्य गंगवार जी की क्लीनिक पर माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक,उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि आज के दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हम सब माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना कर उनको अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के इरादे बुलंद थे उन्होंने सत्ता को केवल सेवा का माध्यम बनाकर लोगों की सेवा निस्वार्थ की उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हमारे यहां कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह निरंतर मेहनत की पराकाष्ठा करते हुए संगठन को हमेशा सर्वोपरि रखता है आज हम सब जानते हैं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की बनाई गई कई योजनाएं आज भी चल रही हैं जिनको देखकर श्री वाजपेई जी की याद हम सभी को आती है।

इस मौके पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक अमूल्य गंगवार जी ने कहा की श्री अटल बिहारी वाजपेई जी जैसा नेता आज तक हम सभी को नहीं मिल सका श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नेक इरादे और मजबूत इच्छा शक्ति के कारण ही भारत को जो सम्मान आज वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिला रहे हैं उसकी जड़ में श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ही हैं अटल जी के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी जी दिन रात मेहनत करके भारत का नेतृत्व पूरी दुनिया में आज कर रहे हैं इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में पप्पू गुप्ता निशु कुमार मोहम्मद अब्बास अंकुर त्रिपाठी राहुल मिश्रा शिव दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?