लाइट ना होने से अंधेरे का फायदा उठाते हैं सांप और चोर उचक्के,कॉलोनी के वासियों ने लाइट ठीक करने की मांग की

चकरनगर,इटावा, एस. वी. एस. चौहान की रिपोर्ट

कस्वा लखना के इंद्रा कॉलोनी लखना निवासी पत्रकार रामकुमार सिंह चौहान पुत्र श्री रोशन सिंह चौहान(गौहानी वाले) के घर में विषैला करैत सांप रात के समय निकला। करैत सापों की प्रजाति है जो भारतीय उपमहाद्वीप के जंगलों में पायी जाती है। यह अत्यन्त विषैला सर्प है। भारत के सबसे खतरनाक चार सर्पों में से एक है।इस श्रेणी के सर्प ज्यादातर रात में ही निकलते हैं।

रात्रि 1बजे के लगभग रामकुमार सिंह का पुत्र बाथरूम करने के लिए उठा तो उसने देखा कि सांप कुंडली मारे बैठा हुआ है तब उसने आवाज सांप रेंगता हुआ बाथरूम की तरफ बढ़ रहा है उसे तत्काल डंडे से दबाया उसके बाद उसे बोतल में भरकर बाहर सुरक्षित जगह पर जिंदा छोड़ दिया। वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर यूपी मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह एक विषैला प्रजाति का करैत सांप था उन्होंने सांप के बारे में तत्काल पुर्ण जानकारी दी और विचार साझा किए।

पडोस में उजाला न रहने का फायदा उठाते हैं चोर और सर्प
कुछ महीना पूर्व से इंदिरा कॉलोनी मैं रामकुमार सिंह चौहान वाली गली मैं दो खंबे लाइट ना होने के कारण अंधेरा पड़ा रहता हैं जिससे कि हर समय सांपों और चोरों का भय व्याप्त बना रहता है लेकिन कई बार ग्राम प्रधान लखना देहात को सूचित करने के बाद भी अभी तक खंभों में लाइट नहीं लगाई गई है तथा ग्राम सचिव लखना देहात को भी जानकारी दी गई थी उसके उपरांत भी खंभों में लाइट नहीं लगाई गई जिससे जंगली जानवरों,सांप,चोरों का डर हमेशा बना रहता है।

बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व इंदिरा कॉलोनी के सामने आदर्श नगर में एक बच्चा किडनैप हुआ था जान से मार दिया गया था फिर भी यहां पर लाइट को ठीक नहीं किया गया।इंदिरा कॉलोनी वासियों ने कई बार अवगत कराया फिर भी लाइट खराब है जिसका नतीजा यह निकला कि अंधेरे के कारण जहरीला सांप घर में घुस आया और दिखाई नहीं दिया बिजली विभाग तथा प्रशासन से इंदिरा कॉलोनी के वासियों नेअनुरोध किया है कि चौहान गार्डन के सामने वाली गली में दो खंभों में लाइट नहीं है तथा खंभों की लाइट ठीक कराई जाए जिससे कि जहरीले सांप तथा रात्रि में चोर उचक्के दिखाई दे सकें।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?