कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज , शाहनवाज खान की रिपोर्ट – तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उसे कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
कोतवाली क्षेत्र के टेडी कौन से पहले अखिलेश गंगवार पुत्र प्रताप सिंह उम्र 60 वर्ष कायमगंज बाजार करके अपने गांव किशरौली जा रहे थे। साथ में उनके रिश्तेदार कर्मवीर पुत्र महेंद्र सिंह बाइक चला रहे थे। फर्रुखाबाद की ओर से आ रही तेजरफ्तार रोडवेज बस संख्या यू0 पी078 JT 6722 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अखिलेश गंगवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक रामअवतार घटना स्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तथा बस को अपने कब्जे में लेकर बस को पुलग़ालिब बस स्टैंड पर खड़ा करा दिया। थोड़ी देर बाद बस स्टैंड पर इधर उधर घूम रहा परिचालक पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। उधर एक अन्य व्यक्ति कर्मवीर पुत्र महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।