Download App from

रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

विकास खंड राजेपुर कार्यालय पर रोजगार सेवकों ने वीडीओ कौशल गुप्ता को 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा एक सभा की गई थी, जिसमें बताया गया था कि रोजगार सेवकों को नियमित किया जाएगा और मनरेगा के तहत इनको भुगतान किया जाएगा कोई भी रिनूवल नहीं होगा। उसी को देखते हुए खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री बनाम एक ज्ञापन सौंपा है कि हम लोगों को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता नहीं दिया जाता है और ना ही अभी तक रिनूवल खत्म किया गया है। हमको मनरेगा के तहत मानदेय देने के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया। इसी को लेकर जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप के द्वारा खंड विकास अधिकारी को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अगर यह मेरी मांगे नहीं मानी जाती है तो मैं कार्य बंद कर दूंगा उसी को लेकर खंड विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि आप लोगों ने जो ज्ञापन सौंपा है मैं मुख्यमंत्री को भेज दूंगा। उसी को लेकर प्रबल प्रताप जिलाध्यक्ष, अमर सिंह, गयादीन, रामविलास, आशीष, संजय सिंह, रामकृपाल, प्रेमपाल, जितेंदर आदि मौके पर रोजगार सेवक रहे और उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी हम लोगों की नहीं अगर सुनता है तो मैं फिर धरना देंगे इसीलिए आज उन्होंने विकास खंड अधिकारी कौशल गुप्ता को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल