अनुस्वी दीक्षित बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, 24 वर्ष की आयु में परिवार और फर्रुखाबाद का बढ़ाया मान

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – नई कॉलोनी, भोलपुर, फतेहगढ़ निवासी अनुस्वी दीक्षित, पुत्री  रघवेंद्र दीक्षित एवं श्रीमती मीना दीक्षित और पौत्री जय नारायण दीक्षित ने 24 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि अपने पैतृक ग्राम अमृतपुर और पूरे फर्रुखाबाद का नाम रोशन किया है।

अनुस्वी की इस सफलता ने दीक्षित परिवार को गर्व से भर दिया है। अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर अनुस्वी ने यह मुकाम हासिल किया है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, और इस उम्र में इसे पास करना उनकी असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है।

उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, मित्रों और परिचितों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। रघवेंद्र दीक्षित और श्रीमती मीना दीक्षित ने कहा, “अनुस्वी ने जिस तरह से अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, उस पर हमें बेहद गर्व है। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।”

उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण और कठिन परिश्रम से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?