फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सनातन धर्म विरोधी नाइट क्लब पार्टी के आयोजन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
भाजयुमो के जिला मंत्री अंकित गुप्ता आदि ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी को अवगत कराना है कि हमारे शहर फर्रुखाबाद में मुख्य मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में आगामी 31 दिसंबर नव वर्ष के उपलक्ष में एक नाइट क्लब पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
जो कि हमारी सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाएगी। जिले में दिल्ली मुंबई की तर्ज पर कोई भी नाइट क्लब प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति पर संचालित नहीं है। फिर भी गेस्ट हाउस संचालक 31 दिसंबर की रात्रि को 500 ₹ प्रति युवक युवतियों से टिकट के रूपए लेकर इस नाइट क्लब पार्टी का संचालन करने की योजना बना रहे हैं। इस नाइट क्लब पार्टी से यातायात व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा, इस कार्यक्रम से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो धर्म विरुद्ध है। पांचाल नगर की धरती पर इस तरह के नाइट क्लब कार्यक्रम जोकि साफ तौर पर सनातन धर्म को आघात पहुंचाने के बराबर है नहीं होना चाहिए।
डीएम को अवगत कराया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात्रि में 10 के बाद डीजे बजाना भी वैन है। उसके बाद भी गेस्ट हाउस में 31 दिसंबर की रात्रि में फुल डीजे नाइट क्लब पार्टी का आयोजन होगा जो की शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम से उक्त कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की हैं। ज्ञापन पर अमन गुप्ता,शशांक शेखर मिश्रा, रानू दीक्षित आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।