फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा फर्रुखाबाद जनपद की वर्षगांठ के उपलक्षय में महानगर के त्रिपोलिया चौक पर सभी समाजवादी साथियों ने केक काटकर वर्षगांठ मनाई। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर महानगर के त्रिपोलिया चौक पर केक काटकर जनपद फर्रुखाबाद की वर्षगांठ को मनाया एवं पदाधिकारी ने एक दूसरे को केक खिलाकर वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने कहा इस वर्षगांठ के मौके पर मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि जनपद फर्रुखाबाद को जो विकास मिलना चाहिए था।
भारतीय जनता पार्टी एवं इसके जनप्रतिनिधियों ने फर्रुखाबाद को नहीं दिया एवं फर्रुखाबाद से छ्ल किया, विकास न हो पाने के कारण आज फर्रुखाबाद का युवा दूसरे जनपदों में नौकरी के लिए भटक रहा है और मैं फर्रुखाबाद एवं फर्रुखाबाद बाशियो से यह निवेदन करता हूं कि उन्हें फर्रुखाबाद में विकास चाहिए तो 2027 में फर्रुखाबाद से प्रचंड बहुमत दिलाकर माननीय अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाइये, मेरा वादा है कि समाजवादी पार्टी के शासन में फर्रुखाबाद विकास के नए आयाम को छूएगा, इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रवेश कटियार, प्रदेश सचिव अमित यादव, रजतक्रांतिकारी, खुर्शीद खा, वीना शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, पंकज गुप्ता, गौरव सक्सेना, अमित यादव खंडिया, हाशिम, तनिष्क गुप्ता, अधिवक्ता अमन भारद्वज, सीताराम खंडेलवाल, अभिषेक गुप्ता, विमल गुप्ता, हरिओम सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।