पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की एक किलो कोकिन (स्मैक) के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जिले की पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की एक किलो कोकिन (स्मैक) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज गुरूवार को बताया कि जिले के कमालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह व एसओजी टीम उपनिरीक्षक बलराज भाटी अपनी पुलिस टीम के साथ कल बुधवार देररात्रि में थाना क्षेत्र के काली नदी बॉर्डर पर सामुदायिक शौचालय के समीप में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। उन्होने बताया कि इसी दौरान कन्नौज जिले के कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम मलिकपुर का निवासी मादक पदार्थ तस्कर जावेद उर्फ बबलू को मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा गया। जो कि शाजहांपुर जिले के थाना रंगीन गढ़िया के ग्राम डबौरा निवासी निराले के यहां से कोकिन (स्मैक) खरीद करके फिरोजाबाद जिले के टूण्डला नई बस्ती निवासी आरिफ के यहां सप्लाई करने के लिये जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर अपने साथियों के साथ हरियाण, दिल्ली, पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी करता था। इसके पास से पुलिस ने एक किलो कोकिन (स्मैक) एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। कोकिन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर की निशांदेही पर उसके अन्य गिरोह साथियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने अच्छा कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?