प्रदेश सचिव डा. जितेन्द्र सिंह ने पीडीए की नीतियों को सफल बनाने पर चर्चा की


फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज  पी0डी0ए0 चर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 193 विधानसभा अमृतपुर के पूर्व प्रत्याशी/ प्रभारी/ प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र सिंह ने उ0मा0 वि0 रतनपुर पमारान वं पिथनापुर एवं करनपुर दत्त में पी0डी0ए0 की नीतियों को सफल बनाने पर चर्चा की।


डा0 जितेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा में गृहमंत्री श्री अमितशाह जी द्वारा अपने दिए गये वक्तव्य में बाबा साहब का घोर अपमान किया गया है उन्होंने नारा देते हुए कहा कि हो बाबा साहब के अपमान पर चर्चा अब घर-घर पहुंचे पी0डी0ए0 का पर्चा, उन्होंने आगे कहा प्रभुत्व वादियों और उनके संगी साथी हमेशा आरक्षण के घोर विरोधी रहे है। सदियों से पीड़ा और अरक्षण दोनों ही पी0डी0ए0 को एक सूत्र करते है चूकिं बाबा साहब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्र धार थे। डा0 जितेन्द्र सिंह ने निम्न बिन्दुओं पर सविस्तार चर्चा की जैसे सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महगाई, जाति जनगणना, पी0डी0ए0 समाज को जागरूक करना, अमृतपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की चर्चा अमृतपुर को ब्लाक बनाये जाने की चर्चा, अमृतपुर को बाढ़ से बचाने के लिए बांध बनाये जाने की चर्चा, अन्ना पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखा जाये। अमृतपुर में एक चीनीमिल बनाये जाने पर चर्चा की।

इस अवसर पर बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भोला यादव जिला महासचिव इलियास मंसूरी जिला महासचिव शिवदेस प्रधान निरभान रामपाल सिंह यादव जिला सचिव सिंह बापू मुनिपाल पाल सिंह कृपाल सिंह अनिल अवस्थी राजपाल कश्यप एवं जोनल व सेक्टर व बूथ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे l यह जानकरी सह मीडिया प्रभारी रवी यादव ने दी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल