गंगा समिति के तत्वाधान में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पांचाल घाट गंगा नदी के निकट स्थित गंगा ग्राम धीमरपुरा में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगामी दिवसों में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाला महाकुंभ एवं मेला श्री राम नगरिया को देखते हुए विशेष चर्चा की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया ।जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने उपस्थित लोगों को गंगा को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के लिए जागरुक करते हुए कहा कि गंगा नदी का धार्मिक,आर्थिक,सामाजिक,आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है की मां गंगा हमारी जनपद से होकर निकलती है परंतु हमारे ही द्वारा गंगा नदी को दूषित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए कि हम अपनी गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखें। आगामी दिनों में हमारे जनपद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला श्री रामनगरिया का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जिलों से लोग कल्पवास के लिए आएंगे। इस हेतु हम सभी को नदी की स्वच्छता के लिए बढ़ चढ़कर कर प्रयास करना होगा। सामाजिक कार्यों से जुड़े समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित दीक्षित ने कहा कि बहुत से परिवार ऐसे हैं जो गंगा नदी से ही अपना जीवन यापन करते हैं ।यदि गंगा नदी का जल दूषित होता रहा तो भविष्य में गंगा नदी का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। अतः हम सभी को पूरी तरह इस बात के लिए जागरूक होकर खुद से प्रयास करना चाहिए कि हम सभी गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखें ।गंगा नदी में रहने वाले वन्यजीवों की भी रक्षा करें।

इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य राम रहीश कुशवाहा में भी अपने विचार रखे । जगरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित लोगों को पंपलेट व पोस्टर्स वितरित किए गए। जिनके द्वारा गंगा स्वच्छता एवं अर्थ गंगा से जुड़े हुए बिंदुओं को भी दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त गंगा ग्राम में भ्रमण भी किया गया एवं जगह-जगह पर लोगों को अपने गांव को साफ सुथरा बनाने एवं गंगा नदी को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।गांव के कुछ युवाओं को गंगा योद्धा के रूप में भी चयनित किया गया जो गंगा स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे ।इस अवसर पर पांचाल घाट चौकी से दरोगा एवं गांव के कुछ प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?