विनीत अग्निहोत्री विद्यालयों की प्रबन्धक सभा के बने जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा फर्रुखाबाद की कार्यकारिणी का गठन रामानंद बालिका इंटर कॉलेज में पर्यवेक्षक, मण्डल संयोजक प्रभाकर श्रीवास्तव के संरक्षण में किया गया। बैठक में जनपद के 39 प्रबन्धकों ने कार्यकारिणी गठन की कार्यवाही में भाग लिया। सभी ने एक स्वर से स्वामी रामानन्द बालक इण्टर कालेज फर्रुखाबाद व जिला कन्नौज के एक दर्जन विद्यालयों के प्रबन्धक श्री विनीत अग्निहोत्री को जिलाध्यक्ष पद पर चयनित किया।

पियूष राठौर प्रबन्धक शक्ति सैनिक इण्टर कालेज मौधा को कार्यकारी अध्यक्ष, मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कालेज फर्रुखाबाद के प्रबन्धक शाह सुनील अग्रवाल एवं प्रबन्धक डीपीएस इण्टर कालेज रठौरा, फर्रुखाबाद के प्रबन्धक सर्वेश कटियार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मीरा देवी, प्रबन्धक दयानन्द इण्टर कालेज अमृतपुर, फर्रुखाबाद को उपाध्यक्ष, डा० विकास शर्मा, प्रबन्धक केएसआर इण्टर कालेज कम्पिल, फर्रुखाबाद को महासचिव, अनुराग मिश्रा, प्रबन्धक शास्त्री इण्टर कालेज चंदुइया, फर्रुखाबाद एवं ज्ञानेन्द्र गंगवार।

प्रबन्धक राजाराम इण्टर कालेज, अचरा खलवारा, फर्रुखाबाद को सचिव, निखिल यादव, प्रबन्धक राष्ट्रीय जनता उ०मा० विद्यालय अचरा खलवारा को कोषाध्यक्ष एवं मनोज पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, श्री सुभाष कृष्ण सक्सेना, उदयराज वर्मा,अशोक यादव, एवं श्री नरेन्द्र सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। समिति की घोषणा के बाद समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का फूल मालाओं से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?