फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शेराखार निवासी चोरों पर नहीं लगा पा रही है पुलिस कोशिश में बीती रात युवक के दरवाजे पर भैंस बंधी थी 1/9/2022 नकुल पुत्र लाडले मैं सुबह 3:00 बजे निकल कर बाहर देखा तो भैंस नहीं बंधी मिली उसके बाद उन्होंने पूरे गांव को खंगाला भैंस ढूंढने में कोशिश की मगर क्या इसका कोई पता नहीं लगा है चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोरी राजेपुर थाना में चोरी रुकने का कोई नाम ही नहीं ले रही ना ही पुलिस ने कोई अंकुश लगा पाया।
चोरियों का राजफश नहीं कर सकी पुलिस-
31 अगस्त को 2022 मिश्रा ज्वेलर्स की दुकान से चोरी हुई जिसका 9 लाख जेवरात चोरी हो गई। 2 मार्च 2022 को राजेपुर निवासी राजू फॉर्चून की दुकान से 40 हजार रुपए नदी व फॉर्चून का सामान चोरी कर लिया गया था राजेपुर निवासी रणधीर सिंह के घर से 3 जून 2022 को चोरों ने घर में घुसकर 10 लाख रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए थे रणधीर में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने पर्दाफाश नहीं कर सकती है 22 नवंबर 2019 को राज्य दीपक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करीब ₹10 लाख के जेवर चोरी कर ले गए 16 अक्टूबर 2017 को कस्बा में अनमोल की सराफा दुकान की चोर करीब 25 लाख रुपए की चोरी के जेवरात चोरी हो गए थे लेकिन अभी तक राजेपुर पुलिस उन्हें कोई चोरी का खुलासा नहीं पुलिस असमर्थ दिखाई पड़ रही है।
