प्रशासन को चोरों ने दी चुनौती, तहसील की छत से सोलर प्लेट चोरी

अमृतपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- सर्दियों के इस मौसम में चोरों की बल्ले बल्ले है। जब लोग गहरी नींद में सोते हैं तो चोर आराम से चोरी करते हैं। परंतु जहां पुलिस चौकी स्थापित हो और पुलिस की ड्यूटी लगती हो अधिकारी बैठते हो और वहां से चोरी हो जाए तो ताज्जुब होता है। अमृतपुर तहसील में अधिकारियों की नाक के नीचे चोरों ने चोरी करके प्रशासन को चुनौती दी है। तहसील भवन की छत पर 62 प्लेट का सोलर पैनल लगा हुआ है। जिससे तहसील के कंप्यूटर चलाए जाते हैं एवं अन्य काम होते हैं। आज सोलर पैनल से दो प्लेट चोरों ने चोरी कर ली। जिसकी भनक अधिकारियों को नहीं लगी। जब सुबह पैनल की सप्लाई बाधित हुई तो छत पर चढ़कर देखा गया वहां से दो सोलर प्लेट गायब थी। जिसकी सूचना तहसीलदार को दी गई। उन्होंने जांच कर एक्शन लेते हुए पुलिस को अवगत कराया। मजे की बात तो यह है कि इसी तहसील परिसर में पुलिस चौकी का संचालन होता है और चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस जन रात्रि में भी यहीं रहते हैं। चारों तरफ से बाउंड्री है और गेट लगा है। होमगार्ड ड्यूटी करते हैं। फिर भी तहसील की छत से सोलर प्लेटों का चोरी हो जाना यह दर्शाता है कि या तो चोर शातिर थे या फिर पुलिस अपनी ड्यूटी के दौरान रजाई में सो रही थी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल