डॉ. एस वी एस चौहान की रिपोर्ट
चकरनगर/इटावा। चकरनगर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 63वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सुंदर सी सजावट और आकर्षक राष्ट्र ध्वनि भी बजाई गई।
कस्बा चकरनगर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 63वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सुंदर सी सजावट और आकर्षक राष्ट्र ध्वनि भी बजाई गई, जिसमें चकरनगर इंडियन गैस सर्विस द्वारा 63 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में कैक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रोपराइटर वरुण पाण्डेय ने विधि-विधान पूर्वक केक काटा और उसके बाद एक दूसरे के गले मिले साथ ही साथ उपभोक्ताओं को मिष्ठान वितरण कर उन्हें शासन के द्वारा दी जा रही हर सुविधा का उनके पास तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया और उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी कहा कि यदि गैस वितरण प्रणाली में/प्राप्त करने में कोई अड़चन आती है तो आप मुझे फोन द्वारा या व्यक्तिगत ऑफिस में आकर बताएं उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर, रविकांत शर्मा, अनुराग चौबे, विनय दुबे, पवन तिवारी, दीपक दुबे, रमन चौहान आदि लोग मौजूद रहे है।