जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा ने अवैध वसूली रोकी, निर्धारित शुल्क कराया गया दीवार पर पेंट

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – पांचाल घाट पर मृतको के परिजनो से अंतिम संस्कार के दौरान शातिर युवक कई सालों से अवैध रूपये वसूली कर रहे थे। जिस पर अब पूर्णतः रोक लगाने मे भइयन मिश्र ने सफलता अर्जित की है। समाजसेवी भईयन मिश्रा ने प्रबुद्ध जनो की अहम बैठक मे नाव से विसरा सिराने आने जाने तथा चिता एवं साफ सफाई डोम वालमीक का शुल्क निर्धारित कर दीवार पर पेंट करा दिया है।

गौरतलब है कि फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा ने पांचाल घाट स्वर्ग धाम में हो रही मृतको के परिजनो से अंतिम संस्कार अवैध वसूली को रोकने में आवाज उठाई थी। जिससे अवैध वसूली बंद हो गई है। समाज सेवी भइयन मिश्र ने प्रबुद्ध वर्ग की बैठक बुलाकर अहम प्रस्ताव पर निर्णय लिया है। जिसमे स्वर्ग धाम पांचाल घाट पर चिता एवं साफ सफाई डोम वालमीक का 250 रूपये शुल्क तथा नाव से विसरा सिराने आने जाने का 100 रूपया शुल्क निर्धारित किया गया है। निर्धारित शुल्क पर जनता को जागरूक करने के लिये स्वर्ग धाम पांचाल घाट की दीवारो पर भी पेंट कर लिखा दिया गया है। जिसके बाद अब किसी भी तरह की अवैध वसूली पर पूर्णतः रोक लग गयी है। मालूम हो कि अवैध वसूली करने वाले शातिर युवक एक फर्जी संस्था का रजिस्ट्रेशन कराकर अवैध रूपये वसूली करते थे। जिसमे महीने मे लाखो रूपये की अवैध कमाई करते थे। भइयन मिश्र के साहसिक कदम की हर जगह सराहना हो रही है। समाज सेवी भइयन मिश्र ने बताया कि जल्द ही विधुत शव दाह संस्कार योजना पर भी बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?