जिला गंगा समिति के तत्वाधान में “मिनी कुंभ” के नाम से प्रसिद्ध मेला श्री रामनगरिया के अंतर्गत स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला गंगा समिति के तत्वाधान में आगामी दिनों में प्रारंभ हो रहे “महाकुंभ” एवं “मिनी कुंभ” के नाम से प्रसिद्ध मेला श्री रामनगरिया के अंतर्गत गंगा घाट पांचाल घाट पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के निर्देशन में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्य कर रही गंगा सेविकाओं ने मिलकर यह अभियान चलाया जिसके अंतर्गत गंगा घाट पर प्रतिदिन रहने वाले पंडित-पुजारी, दुकानदार, नाविकों आदि को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया गया एवं गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति गंगा के तट पर किसी भी प्रकार से अनावश्यक सामग्री विसर्जित कर तो तुरंत उसको रोका जाए एवं गंगा की शुद्धता को बनाए रखने में प्रयास किया जाए।जो लोग गंगा के तट पर रहकर अपना रोजगार का कार्य रहे हैं वह सक्रिय रूप से गंगा संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि महाकुंभ एवं मेला श्री राम नगरिया को देखते हुए निरंतर एक माह तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वयंसेवकों के माध्यम से गंगा तट एवं गंगा ग्रामों में भी लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर गंगा स्नान करने आए कई श्रद्धालुओं को भी गंगा में अनावश्यक सामग्री डालने से रोका गया। गंगा सेविकाओं ने मिलकर घाट पर आए कई लोगों को जागरूक किया।दुकानदारों को किसी भी तरह की पॉलिथीन का प्रयोग न करने से रोका गया एवं किसी को भी पॉलिथीन में पूजा की सामग्री,प्रसाद एवं अन्य कोई भी सामग्री न देने के निर्देश दिए गए। इसके स्थान पर सभी दुकानदारों को कागज के थैले प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर गंगा तट पर गंगा सेविकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसके अंतर्गत गंगा के तट पर फैली खंडित मूर्तियां,प्लास्टिक,पॉलिथीन इत्यादि को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया गया।गंगा तट पर उपस्थित दुकानदारों,पंडित पुजारी, नाविकों के साथ-साथ अन्य स्थानीय लोगों को भी गंगा संरक्षण में योगदान के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत श्री सत्यनारायण,रोजगार सेवक श्री संजय कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?