फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट -: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त एवं आई.एस.ओ. प्रमाणित सामाजिक संगठन मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स के पदाधिकारियों की घोषणा की गई हैं! मंसूरी सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए बताया कि ब्लॉक-बढ़पुर के ग्राम पपियापुर निवासी श्री आसिब खान को मंसूरी सोसाइटी-फर्रुखाबाद का नगर प्रभारी एवं क़ायमगंज के मोहल्ला कुकीखेल निवासी श्री रिज़वान मंसूरी को उप जिला प्रभारी नियुक्त किया गया हैं!
इन पदाधिकारियो के मनोनयन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों, व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुबारक़बाद दी हैं! वहीं बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ हैं!