फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – 21 वे फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2025 की प्रतियोगिता के क्रम में आज ‘शेफ क्वीन-2025’ का आयोजन समिति सभागार में किया गया।शेफ क्वीन बनने के लिए प्रतिभागियों ने लजीज व्यंजन बनाये।प्रतिभागियों ने बताया कि लजीज भोजन बनाने के लिए एक निश्चित अनुपात में सामग्री को मिलाना आवश्यक होता है।इसमे एकाग्रता की जरुरत होती है।
विजेता मिस सोबिया ने ब्रेड कस्टर्ड सिबई उप विजेता मिस तनु ने ढोकला बनाकर निर्णायकों के सामने प्रस्तुत किये।निर्णायकों के निर्णय के आधार पर मिस सोबिया रहमान को ‘शेफ क्वीन फर्रुखाबाद-2025’ का ताज दिया गया।साथ ही ट्रॉफी,प्रमाण पत्र दिया गया।उप विजेता मिस तनु को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा,डॉ0 कृष्णकांत ‘अक्षर’,बीरेन्द्र त्रिपाठी,सायमा,चांदनी,जेबा आदि उपस्तिथ रहे।