राजेपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – थाना क्षेत्र कस्बा में राजू कुशवाहा की आटा चक्की है जो की सुबह करीब 10:30 बजे आयुषी 10 वर्षीय आटा चक्की के निकट से गुजर रही थी जिससे आयुषी का दुपट्टा चक्की के शाफ्ट में फस गया जब तक राजू कुशवाहा समझ पाते तब तक आयुषी के मौके पर ही मौत हो गई आयुषी चार भाई बहन है जो कि मृतक आयुषी तीसरे नंबर की थी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच पड़ताल की है वहीं परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल है मां मनोरमा ने बताया है कि सुबह आयुषी किसी काम से आटा चक्की के निकट गई ।