मिस ऐश्वर्या वर्मा को डांस चैंपियन एवं मिस खुशी को डांस सुपर स्टार 2025 का खिताब –

  फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – 21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव- 2025 की प्रतियोगिता की क्रम में आज समिति सभागार में डांस चैंपियन- 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतिभागियों ने आजा नचले , दीवानी मस्तानी , ढोला , वो कृष्णा है , चिकनी चमेली ,घर मोरे परदेशी , कान्हा सो जाए जरा , डांस मेरी रानी एवम् हिपोप आदि पर प्रतीभाओं का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में लगभग 25 से 30 प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया । इस पर प्रतिभागियों ने विशेष रूप से वेश भूषा पर विशेष ध्यान दिया , निर्णायकों ने ड्रेस, प्रदर्शन , भाव के आधार पर अंकन किया , निर्णायकों के निर्णय के आधार पर मिस ऐश्वर्या वर्मा को डांस चैंपियन- 2025 और मिस खुशी को डांस सुपरस्टार- 2025 का खिताब दिया गया। मुस्कान वर्मा , नेहा पाल, दिव्यांशी राठौर ,एवम् चांदनी तृतीय स्थान पर रहे इसके साथ ही ग्रुप डांस- में प्राची , चांदनी , प्रिया , रिया एवम् नेहा तृतीय स्थान पर रही , स्नेहा एवम् मुस्कान द्वितीय एवम् अवंतिका एवम् मीनाक्षी प्रथम स्थान पर रहे । डिंपल , नेहा , इल्मा , पलक , रागिनी , हिमानी , वैष्णवी , हर्षिता , अकांक्षा शर्मा एवम् एवम् तानिश आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
भाजपा महिला जिला अध्यक्ष बबिता पाठक , नेहा श्रीवास्तव , आकाश , सच्चिदानन्द मिश्रा , सुनील सक्सेना , वीरेंद्र त्रिपाठी डॉ कृष्ण कांत ‘अक्षर’ एवम् , डॉ0 संदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन हर्ष दुबे ने किया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?