राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि. फर्रुखाबाद के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित बीजापुर जिले में युवा पत्रकार मुकेश चंद्र की हत्या को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि. जनपद फर्रुखाबाद के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।

आपको बता दे कि जनपद फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इकाई जनपद के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थित में प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश को सौंपा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने बताया है कि बीजापुर जिले के युवा पत्रकार की 1 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इकाई फर्रुखाबाद इस घटना की घोर निंदा करते हुए सरकार से मांग करता है कि पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। और मृतक के परिवार को 5 करोड रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान करें। जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं। वही आज खतरे से खाली नहीं है। पत्रकार के ऊपर आए दिन आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। पत्रकार द्वारा सच्चाई को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखता है तो उसको दबाने का प्रयास किया जाता है। हमारा संगठन उसका विरोध करेगा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इकाई फर्रुखाबाद की ओर से माननीय राष्ट्रपति महोदय को प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग करता है कि पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए। जिससे देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित रह सके।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ,जिला प्रभारी गोविंद त्रिवेदी, जिला सह प्रभारी शिवकांत कटियार, दीपचंद्र दीक्षित, सौरभ दीक्षित, जैनुल खान,पीयूष सक्सेना, अभिषेक तिवारी, अंकित सिंह, अतुल जैन,सुमित सक्सेना, आकाश कुमार, राहुल वर्मा, रिंकू कटियार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?