आश्रम के महंत ईश्वर दास जी महराज (ब्रह्मचारी) के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमे जनपद ही नही गैर जनपदों के श्रद्धालु भी पंहुचे। दोपहर सर्वप्रथम संतों को भंडारे का प्रसाद दिया गया । उसके बाद आमजन मानस के लिए भंडारा शुरू हुआ ।आश्रम से जुड़े श्रद्धांलुओं नें भंडारे को परोसने में भरपूर सहयोग किया। भक्तिमय माहौल के बीच खूब जयकारे लगाए गए। भंडारे में आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने बाबा की समाधि स्थली पर मत्था टेका। महंत ईश्वरदास जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं के सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य समय समय पर होते रहने चाहिए। जिसके धारण करने से हमारी नकारात्मक सोच में छुटकारा मिलता है और सकारात्मक भावना पैदा होती है। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत की पत्नी सौभाग्यवती राजपूत, नितिन भारद्वाज, विमलेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा, सरदार तोषित प्रीत, प्रबल त्रिपाठी, सत्यव्रत पांडेय, भईयन मिश्रा, दीपक मिश्रा, शिवम दीक्षित, हिमांशु दीक्षित, उमेश यादव, पंकज पाल, तन्मय मिश्रा, रौनक गुप्ता, आशाराम पाल, कौशिक अग्निहोत्री, बृजेश अग्निहोत्री आदि सहित कई अन्य भक्त मौजूद रहे।