आरोही टुडे न्यूज – कभी फर्रुखाबाद शहर का सबसे आलीशान धर्मशाला श्री विशंभर दयाल नुन्हाई स्ट्रीट हुआ करता था, उस समय शहर के प्रमुख मांगलिक एवं धार्मिक सामाजिक कार्य इसी धर्मशाला में होते थे विशंभर दयाल सक्सेना के न रहने के बाद से इस धर्मशाला पर लोगों की गिध्द दृष्टि लगी और धीरे-धीरे धर्मशाला पर कब्जा लोगों ने करना प्रारंभ कर दिया और पूरी धर्मशाला पर लोगों ने कब्जा कर लिया फिर इस धर्मशाला में आए दिन जुआ शराब और अन्य गलत काम होने लग गए थे, और अवैध कब्जदारों के द्वारा धर्मशाला को लगातार नुकसान भी पहुंचाया जाता रहा लोगों ने धर्मशाला के दरवाजे खिड़कियां एंगल गाटर पंखे और कूलर धीरे-धीरे निकाल कर सब बेंच दिया गया आए दिन धर्मशाला में बढ़ती अराजकता को रोकने के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष समाजसेवी भईयन मिश्रा ने कमान संभाली और धीरे-धीरे करके धर्मशाला में कब्जा किये एक दर्जन से अधिक कव्जेदारों को धर्मशाला से निकाल कर बाहर किया ।
इस दौरान उनका काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा धर्मशाला पर कब्जा करने वाले लोगों ने तरह-तरह के हथकंडे अपना कर उनके इरादों को कमजोर करने का प्रयास किया कई बार पुलिस में फर्जी मुकद्दमें में लिखवाने का प्रयास हुआ पर भईयन मिश्रा अपने दृढ़ संकल्प से डिगे बगैर सारे आरारजक तत्वों को धर्मशाला से खदेड़कर बाहर कर दिया और पिछले दो वर्ष पहले इसका पुनः निर्माण प्रारंभ कराया और लगातार कई महीने काम चलने के बाद धर्मशाला को पहले से भी स्थिति से बहुत अच्छा बनवा दिया इस धर्मशाला का निर्माण आज से 70 वर्ष पूर्व हुआ था और उस समय यह धर्मशाला शहर के लोगों के मांगलिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए एक स्टेटस सिंबल होता था इसमें जो प्रोग्राम होते थे आज धर्मशाला फिर से लोगों के मांगलिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए उपलब्ध है गरीब लोगों के लिए भी धर्मशाला में अपने कार्यों को करने के लिए दी जाती है फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया कि स्वर्गीय विशंभर दयाल सक्सेना ने कि धर्मशाला का निर्माण जन सेवा के लिए कराया गया था पर अराजक तत्वों ने इस धर्मशाला को नर्क में तब्दील कर दिया था काफी प्रयास के बाद उनके चंगुल से धर्मशाला को मुक्त करा कर पहले से और अच्छे तरीके से धर्मशाला का निर्माण कर दिया गया है और प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं गरीबों को कंबल एवं वस्त्रो का वितरण तथा भोजन भी कराया जाता है।
कल विशंभर दयाल सक्सेना की जन्म जयंती पर उनको श्रद्धांजलि देने बालों में प्रमुख रूप से आलोक मिश्रा सभासद, असलम अंसारी सभासद, कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हें पंडित सभासद, अतुल शंकर दुबे सभासद, प्रबल त्रिपाठी सभासद, भप्पू सोनी पूर्व सभासद, अफरोज आलम खान उर्फ मल्लू भाई, हाजी शादाब, रईस नवाब, नीशू दुबे पूर्व सभासद, प्रिंस शुक्ला हर्ष तिवारी कोमल पांडे मोहित खन्ना सुनील मिश्रा सुबोध अवस्थी संजीव अग्निहोत्री संजू तिवारी आईमा जिला अध्यक्ष, अमित मिश्रा राम, अभिनव शुक्ला, सूर्यांश तिवारी, अंकित सैनी संजय गुप्ता मिन्टी गुप्ता, आलोक मिश्रा कोटेदार, रिंकू दुबे, पवन अग्रवाल, अमित यादव गोल्डी, दिलीप सक्सेना, शालू सक्सेना, मीनू गुप्ता जावेद खान शाहिद बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।