युवाओं के सशक्त होने से देश होगा सशक्त – हर्ष दुबे

आरोही टुडे न्यूज – स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करते हुए युवा दिवस पर मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे ने देश के युवाओं से अपील की समस्त युवा अपने जीवन में एक लक्ष्य को निर्धारित करे और उस लक्ष्य के प्रति अपनी ऊर्जा , निष्ठा और ईमानदारी को प्राथमिकता बनाए और एक राष्ट्र हित में कार्यों को सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें , क्यों कि युवा देश की वो ताकत होता है , जो भविष्य में देश को मजबूत करने में अपना योगदान देता है । युवा वो शक्ति है जो देश और दुनिया बदल सकती है , क्यों कि आज का युवा कल का भविष्य होने के साथ साथ आज का नागरिक भी है , और यही नागरिक देश को एक मजबूत राष्ट्र को बनाने में अपनी अहम भूमिकाओं को सुनिश्चित करता हैं । क्यों कि पढ़ा लिखा होने से कई ज्यादा कलाकृतियों से संबद्ध हो युवा , प्रत्येक तकनीकियों विलिप्त हो युवा जो देश को सुनहरे अवसर प्रदान करें और देश के उच्च आसनों पर विराज हो और देश को मजबूत और सुरक्षित कर एक नए और उच्च राष्ट्र को उसकी पहचान को सुरक्षित रख सके । युवा प्रत्येक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाएं एवं कौशल को उजागर कर एक सुनहरे अवसर के साथ आगामी स्तरों को पर्याप्त पहचान दे सके ।
प्रत्येक युवा गलत संगतों को छोड़कर , खुद के लिए एवं खुद से जुड़े लोगों के लिए कुछ करने की चाह को जागृत करना चाहिए । जिससे हमारे छोटे युवा , एवं आगामी पीढ़ियों को मार्गदर्शन सुनिश्चित कर सके , और नव राष्ट्र का पताका विश्व पटल पर फहरा सके । युवा वर्ग जोश , ऊर्जा , तेजस्व , निष्ठा , दृढ़संकल्पित होकर जीवन में लक्ष्य को साधे और उस पर विजय प्राप्त करें ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?