फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद इंस्टिट्यूट में किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति,अध्ययन और मानवता के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय दर्शन, वेदांत और योग को पश्चिमी देशों में प्रस्तुत किया और भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया। युवा हमारे देश का भविष्य है।युवा जिस और चलेगा,हमारा समाज भी उस ओर आगे बढ़ेगा। स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में युवाओं के लिए बहुत से ऐसे संदेश दिए जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहे हैं। यदि प्रत्येक युवा उनके विचारों पर चलकर आगे बड़े तो निश्चित थी हमारे देश का विकास होगा। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में समाज से जुड़े कुछ विशेष कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री रोहित दीक्षित जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने सांसारिक मोह माया को त्याग कर राम कृष्ण परमहंस की शिष्य बन गए ।1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने युवाओं को आत्म निर्भर बनने और अपने अंदर विश्वास रखने की प्रेरणा दी।उनका एक नारा “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए” के साथ प्रत्येक युवा को अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।युवा कवि दिलीप कश्यप ने कहां की प्रत्येक युवा को अपने जीवन में आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता होती है।हमारे समाज में विद्यमान बुराइयों को दूर करने के लिए युवा को समाज में अपनी भूमिका देनी चाहिए। अन्य लोगों में भी अपने विचार प्रस्तुत किया इस अवसर पर युवाओं को मोदी जी का लाइव टेलीकास्ट प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना एवं उनकी टीम,नमामि गंगे की टीम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
.