फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – मां गंगा सेवा समिति फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है इस अवसर पर समिति द्वारा पांचाल घाट गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान लोगों को जागृत किया की गंगा जल के किनारे पर किसी तरह की आप गंदगी ना करें मेला क्षेत्र में पॉलीथिन प्लास्टिक के गिलासों का प्रयोग ना करें कागज की पत्तल मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करें श्री दुर्वासा ऋषि आश्रम के महाराज जी श्री ईश्वर दास जी महाराज ने अपने विचार प्रकट किए कि महा कुंभ साधु संतों का मेला है इसको बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया चाहिए मेला क्षेत्र में गंदगी ना करें और ना किसी को करने दे मां गंगा मोक्षदायनी मां है हम सभी को गंगा मैया को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करना है और कहां प्रशासन द्वारा यहां पर डस्टबिन बनाए गए हैं कूड़ा कचरा डस्टबिन में ही डालें खुले में बिल्कुल भी ना डालें इस अवसर पर दीपक अग्रवाल राजीव वर्मा नीतू मिश्रा गोपाल दुबे हरि ओम जय ओम राजेंद्र बाथम आशीष मिश्रा सर्वेश मिश्रा आदि गंगा सेवक उपस्थित रहे ।