फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तत्वाधान में आज जनपद फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों में नई कृषि विपणन नीति की के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया उपरोक्त विरोध प्रदर्शन के क्रम में तहसील सदर के अंतर्गत बुंदेलखंड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने तहसील सदर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए नई कृषि विपणन नीति के मसौदा की प्रतियां जलाई और जमकर नारेबाजी ( बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहें, चौ नरेश टिकैत जिंदाबाद, चौ राकेश टिकैत जिंदाबाद, जो किसान हित की बात करेगा वहीं देश पर राज करेगा,किसान अन्न का दाता है फिर भी लूटा जाता है )।
इस अवसर पर बोलते हुए बुंदेलखंड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि जब से ये सरकार बनी है तभी से किसानों के साथ धोखा कर रही है किसानों को ठगने का कार्य कर रही है हमें यह नई कृषि विपणन नीति नामंजूर है जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि नई कृषि विपणन नीति तीन कृषि कानून का ही हिस्सा केवल और केवल नाम बदलने का ही काम किया गया है जो तीन कृषि कानून भारतीय किसान यूनियन टिकैत के विरोध प्रदर्शन के बाद लागू नहीं किए गए हैं उपरोक्त कृषि विपणन नीति पूर्णतया उन्हें तीन कृषि कानून का हिस्सा है केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है किसानों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों पर आश्रित करना चाहती है भारतीय किसान यूनियन टिकैत केंद्र सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी | उन्होंने आगे कहा की सातनपुर आलू मंडी में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारी एवं आढ़ती किसानों का मिलकर शोषण कर रहे हैं 50 किलो के पैकेट पर 47 किलो के हिसाब का पर्चा किसानों को दिया जा रहा है आलू का भाव भी किसानों से छुपा कर अंगोछे के अंदर किया जा रहा है जिसका विरोध भारतीय किसान यूनियन टिकैत लगातार करती रहेगी | निश्चित रूप से आलू मंडी सातनपुर में बदलाव होगा किसानों को 50 किलो के पैकेट पर 50 किलो का भुगतान एवं आलू का भाव खुले रूप में दिलाने का कार्य भारतीय किसान यूनियन टिकैत करती रहेगी | प्रदर्शन के दौरान तहसील सदर में जबरदस्त नारेबाजी एवं हंगामा होता रहा
इस अवसर पर विजय शाक्य,मुकेश शर्मा ,मोहम्मदाबाद ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव, बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह शाक्य,रजनी तिवारी,बिजेंद्र सिंह,सोनू,राहुल,अजीत सोमवंशी सहित दो सैकड़ा किसान उपस्थित रहे|इसी क्रम में अमृतपुर तहसील में भी नई कृषि विपणन नीति की प्रतियां जलाई गई जिसमें मुख्य रूप से जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,तहसील अध्यक्ष बाबा सुशील दीक्षित,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोमवंशी सही एक सैकड़ा किसान उपस्थित रहे। इसी क्रम में कायमगंज तहसील में भी किसानों ने नई कृषि विपणन नीति की प्रतियां जलाई जिसमें मुख्य रूप से कानपुर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी,कायमगंज तहसील अध्यक्ष सुग्रीव सिंह पाल,कायमगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव, दर्जनों किसान उपस्थित रहे।