सातनपुर आलू मंडी सचिव का भाकियू (टिकैत) ने किया घेराव


फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बुंदेलखंड कानपुर जोन उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र एवं फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में फर्रुखाबाद जिला सातनपुर आलू मंडी के सचिव का घेराव हुआ इस दौरान कानपुर बुंदेलखंड जॉन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि किसानों का आलू मंडी में उत्पीड़न हो रहा है किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है उन्हें उनके आलू का सही हिसाब नहीं दिया जा रहा है किसान दर-दर की ठोकर खा रहा है इस अवसर पर उपस्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि सातनपुर आलू मंडी में किसान की अनदेखी की जा रही है 50 किलो के पैकेट पर 47 किलो का रुपया किसानों को दिया जा रहा है व्यापारी एवं आढ़ती मिलकर किसान का शोषण कर रहे हैं पिछले चार दिनों से किसानों के साथ व्यापारी एवं आढ़ती खुली बोली के नाम पर मजाक कर रहे हैं किसान के आलू का मनचाहा भाव लगा रहे हैं भाव लगाने के बाद ढूंढे नहीं मिल रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि किसानों को न्याय दिलाने में उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान उपस्थित मंडी सचिव ने कहा कि कल मंगलवार से मंडी की व्यवस्था सही हो जाएगी किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने पड़ेगा आपके द्वारा जो मांगे रखी गई हैं उनका शत प्रतिशत पालन मंडी में कराया जाएगा किसानों को 50 किलो के पैकेट पर 50 किलो का ही भुगतान दिलाया जाएगा एवं आलू का भाव खुली बोली लगाकर किया जाएगा इस अवसर पर विजय सिंह शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बालपुर शिवराम शाक्य, विक्रांत सिंह लोधी, विमलेश शाक्य, अजीत सिंह सोमवंशी, प्रकृति कटियार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?