फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी छात्र सभा के सदस्य अखिल कठेरिया के नेतृत्व में फतेहगढ़ बनखरिया में उत्तर प्रदेश के कई बार के मुख्यमंत्री रहे एवं भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे स्व मुलायम सिंह यादव पर अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी करने पर छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए अयोध्या के महंत राजू दास का पुतला फूंक दिया। इस अवसर पर अखिल कठेरिया ने कहा कि हम सबके सर्व मान्यता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव थे जो की देश के बहुत बड़े नेता थे ऐसे बड़े नेता पर तथा कथित संत के भेष में रावण जैसी टिप्पणी करना संपूर्ण संत समाज का अपमान करना है एवं नेताजी पर यह टिप्पणी हम समाजवादी लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष महिला सभा पूजा कठेरिया, एससी एसटी जिला सचिव जतिन कठेरिया, करण साहब, आयुष पाल, कुणाल कठेरिया अभिषेक शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।