सपा ने स्व मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर अयोध्या के महंत राजू दास के खिलाफ दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ो सपाइयों ने फतेहगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर फर्रुखाबाद जिला अधिकारी के समक्ष गत दिनों अयोध्या के तथाकथित महंत राजू दास द्वारा अपने ट्विटर हैंडल्स से देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अश्लील एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई थी जिसके विरोध में आज जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कई वरिष्ठ सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ फर्रुखाबाद जिलाधिकारी को विज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से यह मांग की गई की तथाकथित महंत राजू दास पर अति शीघ्र मुकदमा कायम करके गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस टिप्पणी से स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के सैकड़ो अनुयाइयों में बेहद रोष एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयत्न किया गया है। अतः समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि ऐसे बाबाओं के खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए जिससे समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों में रोक लगा सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने के उपरांत जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की नेताजी देश की एक महान विभूति थे जिनके करोड़ अनुयाई हैं उन्होंने एक छोटे से गांव से निकाल के बहुत लंबा सफर तय किया परंतु कुछ लोगों को उनकी सफलता से अत्यंत घृणा होती है और वह इस तरीके के असामाजिक एवं अश्लील बयान देते हैं जिसकी रोकथाम होनी चाहिए।

अमृतपुर के प्रभारी एवं प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जब भी धरती पर महापुरुष जन्म लेते हैं तो उनके खिलाफ टिप्पणी करने वाले रावण भी पैदा होते हैं और यही कार्य इन तथाकथित महंत राजू दास ने किया है वह शासन एवं प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। कायमगंज के विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर ने कहा की कई वर्षों से पिछड़ों के नेताओं के साथ अलग मानसिकता से व्यवहार किया जाता रहा है परंतु स्वर्गीय नेताजी एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने सभी समाज को बढ़ाने का काम किया है और इस प्रकार की अश्लील टिप्पणी करके समाज को बांटने का काम का काम किया है ऐसा कार्य वह पहले भी कई बार कर चुके हैं। वह सिर्फ अपने आप को लाइमलाइट में रहने के लिए करते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि हम सभी समाजवादी लोग धर्म की आड़ में अश्लील एवं निचले स्तर की टिप्पणी करने वाले बाबा राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व चेयरमैन मोहम्मदाबाद हरीश यादव, डॉक्टर जेपी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य,पुष्पेंद्र सिंह यादव,सुरेंद्र सिंह गौर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव सिरौली, राजन यादव, रामपाल सिंह यादव, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ भोला यादव, भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, मनोज मिश्रा, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सभा संजय सिंह चौहान, विजय अनुरागी, राजपाल सिंह यादव , विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप उर्फ भोला यादव ,आशीष शर्मा,रामशरण कठेरिया ,अजय यादव,अशीष परमार, सुमित शाक्य ,मुख्तार आलम, अशोक अंबेडकर बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव,धीरेंद्र यादव, अंकित यादव, अखिल कठेरिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्र सभा,शिव शंकर शर्मा, कमल हसन, मनोज यादव नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद,अफजाल अंसारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?